रांची : रेलवे काउंटर में विजिलेंस का छापा, टिकट छोड़ भागा दलाल
रांची : रांची रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर में रविवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. छापा पड़ते ही टिकट दलाल 10 हजार रुपया व टिकट छोड़कर फरार हो गया. हालांकि, रेलवे की अोर से कहा गया कि किसी व्यक्ति ने हुसैन सहित अन्य तीन के नाम से मुंबई सिटी से नयी दिल्ली राजधानी […]
रांची : रांची रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर में रविवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. छापा पड़ते ही टिकट दलाल 10 हजार रुपया व टिकट छोड़कर फरार हो गया.
हालांकि, रेलवे की अोर से कहा गया कि किसी व्यक्ति ने हुसैन सहित अन्य तीन के नाम से मुंबई सिटी से नयी दिल्ली राजधानी का टिकट सोमवार का बनाया गया था. उसने 10 हजार रुपया काउंटर में जमा किया जबकि 1700 रुपये उसे अौर देना था.
उसने अौर पैसा लाकर देने की बात कही थी. इसलिए टिकट वहीं पर छोड़ कर चला गया था. इसी बीच रेलवे विजिलेंस टीम का छापा पड़ गया. उधर कई बार संबंधित व्यक्ति के फोन पर संपर्क भी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद उसका टिकट रद्द कर दिया गया. बताया गया कि रेलवे द्वारा चलाये जा रहे स्पेशल ड्राइव के तहत छापेमारी की गयी थी .
धनबाद-एल्लेपी में टिकट चेकिंग अभियान : इसी अभियान के तहत धनबाद-एल्लेपी एक्स. में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दाैरान बगैर टिकट सहित अन्य मामले में संबंधित यात्रियों पर जुर्माना भी किया गया .
तुम की जगह आप का प्रयोग करें: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने निर्देश दिया है कि अधीनस्थ कर्मी को तुम की जगह आप कह कर संबोधित करें.