रांची : पांच लाख के गहने और 35 हजार नकद की चोरी
रांची : चिरौंदी के रवींद्र नगर, कृष्णा इनक्लेव निवासी टाटा पावर के पूर्व अधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा के घर शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने पांच लाख के गहने, कीमती कपड़े व 35,000 रुपये पर हाथ फेर दिया. इस संबंध में दिनेश कुमार सिन्हा के बयान पर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की […]
रांची : चिरौंदी के रवींद्र नगर, कृष्णा इनक्लेव निवासी टाटा पावर के पूर्व अधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा के घर शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने पांच लाख के गहने, कीमती कपड़े व 35,000 रुपये पर हाथ फेर दिया.
इस संबंध में दिनेश कुमार सिन्हा के बयान पर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जानकारी मिलने पर बरियातू पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और जांच की. बताया जाता है कि घटना के समय घर के सभी लोग हैदराबाद गये हुए थे़
शनिवार की सुबह पड़ोसियाें ने दिनेश को फोन पर जानकारी दी़ देर शाम वह रांची पहुंचे ओर पुलिस को बताया़ कहा कि चोर मेन गेट का ताला तोड़ कर कमरे में घुसे और आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे पांच लाख के गहने व 35000 रुपये की चोरी कर ली़