रांची : एचइसी में वेतन पुनरीक्षण की उठने लगी आवाज

रांची : एचइसी में वर्ष 1.1.17 से वेतन पुनरीक्षण करने की मांग को लेकर श्रमिक संगठनों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि प्रबंधन भेल की तर्ज पर एचइसी में वेतन पुनरीक्षण करे. इसके लिए यूनियन वेतन पुनरीक्षण का रूपरेखा बना रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 8:29 AM
रांची : एचइसी में वर्ष 1.1.17 से वेतन पुनरीक्षण करने की मांग को लेकर श्रमिक संगठनों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि प्रबंधन भेल की तर्ज पर एचइसी में वेतन पुनरीक्षण करे. इसके लिए यूनियन वेतन पुनरीक्षण का रूपरेखा बना रही है.
हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण को लेकर एचइसी के पांचों श्रमिक संगठनों को ठीक उसी तरह एक मंच पर आना चाहिए, जैसे एचइसी में विनिवेश के विरोध में आये थे. उन्होंने कहा कि एक मई के बाद यूनियन आगे की रणनीति बनायेगी और प्रबंधन पर जल्द से जल्द वेतन पुनरीक्षण के लिए वार्ता शुरू करने की मांग करेगी.
एक मई को रणनीति बनायेंगे श्रमिक संगठन
इधर, हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि यूनियन हमेशा मजदूरों की हित में कार्य करती आ रही है. एक मई को यूनियन वेतन पुनरीक्षण को लेकर अपनी रणनीति की घोषणा करेगी. एचइसी के कर्मियों ने विपरीत परिस्थिति में चालू वित्तीय वर्ष में अपनी लगन व मेहनत से अच्छा कार्य किया है.
इसलिए प्रबंधन बिना विलंब के वेतन पुनरीक्षण के लिए यूनियन के साथ वार्ता शुरू करे. जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण वार्ता के लिए प्रबंधन को पहले ही पहल करनी चाहिए थी, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी वार्ता नहीं हुई है. यूनियन ने कंपनी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रबंधन को समय दिया, लेकिन अब समय आ गया है कि प्रबंधन स्वत: सभी यूनियन को वार्ता के लिए बुलाये.

Next Article

Exit mobile version