profilePicture

रांची :शहरों के तालाबों की स्थिति को सुधारने का दिया गया आदेश

रांची :सरकार ने राज्य के शहरों में स्थित तालाबों की स्थिति सुधारने का आदेश दिया है. नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी निकायों के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों, कार्यपालक पदाधिकारियों और विशेष पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में स्थित तालाबों को दुरुस्त करने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 8:41 AM
रांची :सरकार ने राज्य के शहरों में स्थित तालाबों की स्थिति सुधारने का आदेश दिया है. नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी निकायों के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों, कार्यपालक पदाधिकारियों और विशेष पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में स्थित तालाबों को दुरुस्त करने के लिए पत्र लिखा है.
उन्होंने लिखा है कि शहरी क्षेत्रों में स्थित तालाबों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण उनमें कचरा भरा रहता है. अधिकतर तालाबों में स्थानीय नागरिकों द्वारा कचरा फेंका जाता है. मल-मूत्र भी त्यागा जाता है.
जलकुंभी और तत्सम वनस्पतियों के कारण भी जल दूषित होता है. नगर निकायों द्वारा तालाबों की साफ-सफाई के लिए स्थायी व्यवस्था नहीं रहने के कारण तालाब और अधिक दूषित हो रहे हैं. शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी तालाबों को संरक्षित करना जरूरी है.
तालाबों को संरक्षित करने के लिए करें छह काम : सचिव ने तालाबों को संरक्षित करने के लिए छह तरह के प्रयास करने का आदेश दिया है.
उन्होंने सभी तालाबों की नियमित सफाई कराने की व्यवस्था करने, तालाबों की रक्षा व देख-रेख के लिए नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने, विशेष अभियान चलाकर तालाबों को प्रदूषित नहीं करने के संबंध में जागरूकता फैलाने, अत्याधिक प्रदूषित तालाबों को सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों के सहयोग से अभियान चलाकर साफ करने, तालाब के किनारों को पार्क या पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने और जिला प्रशासन का सहयोग लेकर तालाबों से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version