रांची : कमड़े स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से ” 1.25 लाख की लूट
तेल लेने के बहाने तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम रातू : रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत कमड़े स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर सोमवार तड़के तीन अपराधियों ने पंप के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट व पिस्तौल दिखा कर एक लाख 25 हजार रुपये लूट लिये. रुपये लूटने के बाद लुटेरे रांची की ओर भाग […]
तेल लेने के बहाने तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
रातू : रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत कमड़े स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर सोमवार तड़के तीन अपराधियों ने पंप के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट व पिस्तौल दिखा कर एक लाख 25 हजार रुपये लूट लिये. रुपये लूटने के बाद लुटेरे रांची की ओर भाग निकले. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है़
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब तीन बजे एक व्यक्ति पंप पर आया व ऑफिस का दरवाजा खटखटा कर पेट्रोल मांगने लगा. स्टाफ ने शुरू में तेल देने से मना कर दिया. इस पर वह शख्स गिड़गिड़ाने लगा. काफी देर तक उसकी बात सुनने के बाद स्टाफ मुकेश सिंह व अजय राम ने ऑफिस का दरवाजा खोल दिया. जैसे ही मुकेश सिंह ने पेट्रोल देने के लिए डिसपेंशर का बटन ऑन किया, तभी पीछे से दो युवक और आ गये. इसके बाद तीनों मुकेश के साथ मारपीट करते हुए ऑफिस में घुस गये. इसके बाद अजय राम के साथ मारपीट की और पिस्तौल दिखा कर पैसे के बारे में पूछने लगे.
उन लाेगों ने कुछ नहीं बताया तो लुटेरों ने दराज में रखा पैसा निकाल लिया तथा कैश बॉक्स की चाबी खोजने लगे. चाबी नहीं मिलने पर कैश बॉक्स को ही लेकर फरार हो गये. इस संबंध में पंप मालिक उदय प्रताप सिंह ने अज्ञात अपराधियों पर रुपये व अन्य कागजात लूटने का मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना पर डीएसपी विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की.