रांची : सड़क से जुड़ेंगे 100 की आबादी वाले गांव
रांची : अब 100 की आबादी वाले गांवों को भी पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. इसकी कई योजनाअों को स्वीकृति दे दी गयी है. सबसे पहले 1000 की आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ा गया था. उसके बाद वर्गीकृत करते हुए 500 व 250 की आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ा गया. अभी […]
रांची : अब 100 की आबादी वाले गांवों को भी पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. इसकी कई योजनाअों को स्वीकृति दे दी गयी है. सबसे पहले 1000 की आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ा गया था. उसके बाद वर्गीकृत करते हुए 500 व 250 की आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ा गया. अभी भी 250 की आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ने का काम चल रहा है.
इस बीच यह निर्णय लिया गया है कि छोटे गांवों जिनकी आबादी 100 लोगों की है, उन्हें भी सड़क से जोड़ दिया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने सारे कार्यपालक अभियंताअों को इससे अवगत कराया है. साथ ही प्रधान सचिव ने 100 की आबादी वाले गांवों को जोड़ने की दिशा में कार्यपालक अभियंताअों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
गांवों का होगा सर्वे : जानकारी के मुताबिक जिन गांवों में करीब 20 घर होंगे, वहां भी अब प्राथमिकता के आधार पर सड़क बन जायेगी. इस तरह के गांवों का सर्वे कराया जायेगा.
फिलहाल 100 की आबादी वाले कुछ खास गांवों में ही स्वीकृति मिली है. अन्य सारे गांवों को जोड़ने के लिए अब इसका सर्वे करा कर चिह्नित कर लिया जायेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से इन गांवों को जोड़ा जायेगा.