रांची : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आॅफ इंडिया (एसयूसीआइ) के 70वें स्थापना दिवस पर झारखंड राज्य सांगठनिक कमेटी की आमसभा बुद्ध स्मृति भवन चुटिया में हुई.
मुख्य वक्ता बिहार राज्य कमेटी के सचिव कॉमरेड अरुण सिंह ने कहा कि झारखंड के हालात बदतर है़ं बात सिर्फ भाजपा की ही नहीं है़ यहां अन्य पार्टियों की भी सरकारें बनी, लेकिन आम जनता की स्थिति में परिवर्तन नहीं आया़ दरअसल, सरकार परिवर्तन से आम जनता की समस्याओं का हल नहीं निकलने वाला है.
सभी पार्टियां एक जैसी: श्री सिंह ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस, झामुमो आदि सभी पूंजीपति वर्ग की पार्टी है़ं इनकी नीतियों में कोई फर्क नहीं है़ और फिर एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के संस्थापक कॉमरेड शिवदास घोष ने कहा था कि सरकार और राजसत्ता, दोनों एक चीज नहीं है़ सरकार के बदलने से राजसत्ता नहीं बदल जाती़
चुनाव के जरिये सरकारें बदली जाती हैं, पर राजसत्ता नहीं बदलती़ राजसत्ता पूंजीपतियों के हित रक्षा के लिए तैयार हुई है़ इसलिए चुनाव के जरिये सरकार बदलने से भी पूंजीपति वर्ग की हितों की अनदेखी कर जनता के हित में काम नहीं हो सकते़ इस स्थिति में सरकार नहीं, व्यवस्था परिवर्तन ही एकमात्र रास्ता है़
उन्होंने कहा कि मौजूद जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सभी वाम व जनवादी शक्तियों को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है़ पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति को सफल करना होगा़ आमसभा की अध्यक्षता झारखंड राज्य कमेटी के सचिव रबीन समाजपति ने की. कार्यक्रम में सीताराम टुडू, सिद्धेश्वर सिंह, केपी सिंह, विमल दास, आरएस शर्मा, रामलाल महतो, एसएन मंडल, सुमित राय सहित अन्य मौजूद थे़