झारखंड : 25 लाख गरीब परिवारोंं को रघुवर सरकार देगी बड़ी सौगात

रांची: झारखंड सरकार ने दो वर्षों में राज्य में 25 लाख परिवारों कोकेंद्र सरकार की ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत एलपीजी सिलिंडर एवं गैस चूल्हा देने का निर्णय लिया है. इसपर सरकार सवा चार सौ करोड़ रुपये खर्च करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 4:16 PM

रांची: झारखंड सरकार ने दो वर्षों में राज्य में 25 लाख परिवारों कोकेंद्र सरकार की ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत एलपीजी सिलिंडर एवं गैस चूल्हा देने का निर्णय लिया है. इसपर सरकार सवा चार सौ करोड़ रुपये खर्च करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया.

इसके अनुसार, सुयोग्य परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत घरेलू गैस एवं चूल्हा उपलब्ध कराने के उपरांत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों की संख्या में वृद्धि के चलते वित्तीय वर्ष 2018-19 तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त गैस स्टोव एवं प्रथम रीफिल का मूल्य वहन करने की स्वीकृति मंत्रिमंडल ने प्रदान की.

वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगभग 13.50 लाख परिवारों को घरेलू गैस उपलब्ध कराये जाने पर 224 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग 12 लाख परिवारों को राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस सहयोग उपलब्ध कराये जाने पर कुल 198 करोड़ रुपये व्यय होंगे.

Next Article

Exit mobile version