मई में रांची आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रांची, धनबाद, देवघर और रामगढ़ के डीसी अलर्ट

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के अंतिम सप्ताह में रांची आ सकते हैं. वह झारखंड में तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे हैं. रांची, धनबाद, देवघर और रामगढ़ के डीसी को अलर्ट कर दिया गया है.हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी अंतिम रूप से तिथि तय नहीं की गयी है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 5:25 AM
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के अंतिम सप्ताह में रांची आ सकते हैं. वह झारखंड में तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे हैं. रांची, धनबाद, देवघर और रामगढ़ के डीसी को अलर्ट कर दिया गया है.हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी अंतिम रूप से तिथि तय नहीं की गयी है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल ने कहा कि पांच मई को प्रधानमंत्री नहीं आयेंगे. मई के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना है.
क्या-क्या करेंगे पीएम: प्रधानमंत्री धनबाद स्थित सिंदरी खाद कारखाना में हिंदुस्तान उर्वरक लिमिटेड(हर्ल) द्वारा 5600 करोड़ की लागत से बनने वाले कारखाने का शिलान्यास करेंगे. साथ ही देवघर में एम्स व एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे.
पतरातू में पावर प्लांट का होगा शिलान्यास: प्रधानमंत्री पतरातू में एनटीपीसी व झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयास से बन रहे 4000 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास भी कर सकते हैं. यहां पहले चरण में 800 मेगावाट की तीन यूनिट का शिलान्यास किया जायेगा.
इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री गोड्डा में अडाणी के प्रस्तावित 1600 मेगावाट के पावर प्लांट का अभी शिलान्यास नहीं करेंगे. वजह है कि इस कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी आना है. इसलिए फिलहाल इसे टाला गया है.

Next Article

Exit mobile version