9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड :आदिवासी सभा की महारैली आज, जिस रास्ते आयेंगे प्रदर्शनकारी, उन रास्तों पर होगी खास नजर

रांची : आदिवासी हो सभा व आदिवासी सभा के संयुक्त तत्वावधान में 26 अप्रैल को महारैली निकाली जायेगी. जबकि सभा मोरहाबादी मैदान में होगा. इस महारैली में झारखंड के विभिन्न जिलों से आदिवासी समाज के लोगों के जुटने की संभावना है. इसको देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये हैं. 44 दंडाधिकारियों की […]

रांची : आदिवासी हो सभा व आदिवासी सभा के संयुक्त तत्वावधान में 26 अप्रैल को महारैली निकाली जायेगी. जबकि सभा मोरहाबादी मैदान में होगा. इस महारैली में झारखंड के विभिन्न जिलों से आदिवासी समाज के लोगों के जुटने की संभावना है. इसको देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये हैं. 44 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं. थानावार 48 मोटरसाइकिल दस्ता भी बनाया गया है, जो अपने क्षेत्रों में नजर रखेंगे. गश्ती दल रैली के दौरान ये शहर में घूमते रहेंगे. साथ ही उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, छात्रावास, मार्केट कांप्लेक्स व पेट्रोल पंप पर नजर रखेंगे. महारैली को लेकर मोरहाबादी मैदान पहुंचने वाले विभिन्न मार्गों, जिधर से प्रदर्शनकारी जिला में प्रवेश करेंगे, वहां के लिए विशेष दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
इन मार्गों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. कार्यक्रम स्थल पर 23 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गयी है. इसके अलावा कंट्रोल रूम में भी छह दंडाधिकारियों को रिजर्व रखा गया है. कंट्रोल रूम में पांच पदाधिकारियों के अलावा 20 लाठी बल महिला समेत एक वज्र वाहन, एक वाटर कैनन, एक फायर बिग्रेड व रबर बुलेट तथा अश्रु गैस भी रखे गये हैं.
नौ स्थानों पर होगी बैरिकेडिंग
रैली को लेकर कुल नौ स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था होगी. शिबू सोरेन आवास, एसएसपी आवास, राजकीय अतिथिशाला के पास दो बैरिकेडिंग, जाकिर हुसैन पार्क के पास, सिद्धू-कान्हू पार्क के समीप, कांके रोड स्थित राम मंदिर के समीप, जज कॉलोनी के समीप, रणधीर वर्मा चौक के अलावा सीएम आवास के दोनों ओर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
15 थानाें के समीप होगा चेकिंग प्वाइंट
रैली में आनेवाले प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए राजधानी के 15 थानों के समीप चेकिंग प्वाइंट बनाये जाने का निर्देश दिया गया है. इनमें दशम फॉल थाना, तमाड़, ओरमांझी, पिठोरिया, चान्हो, बेड़ो, नगड़ी, रातू, तुपुदाना, धुर्वा, नामकुम के रामपुर रिंग रोड, टाटीसिल्वे बैंक मोड़, सिकिरी के गोला बाइपास रोड, मुरी के झारखंड मोड़ व चांदनी चौक सहित 15 स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाया जायेगा.
सभी मार्गों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति : महारैली में भाग लेने आनेवाले प्रदर्शनकारियों के मार्गों को चिन्हित करते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न मार्गों पर 11 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों के मार्गों पर 13 लाइजन पदाधिकारियों को भी रखा गया है. इनके माध्यम से भीड़ व नेतृत्वकर्ता को स्कॉर्ट कर मोरहाबादी मैदान तक लाया जायेगा.
महारैली की तैयारी पूरी : सिंकू
आदिवासी जाति बचाओ महारैली 26 अप्रैल को मोरहाबादी मैदान में दिन के 11 बजे से होगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू व पूर्व विधायक देवकुमार धान ने कहा कि कुरमी व तेली को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के प्रस्ताव के खिलाफ, हिंदू धर्म में सरना धर्म के विलय के प्रयास के विरुद्ध और अादिवासियों के लिए अलग धर्म कोड की मांग को लेकर राज्य की 32 आदिवासी जाति के लोग मोरहाबादी मैदान में शांतिपूर्ण ढंग से रैली करेंगे़ इसमें राज्य के विभिन्न जिलों, प्रखंडों व गांवों से मुंडा- मानकी, मांझी- परगनैत, डोकलो- सोहोर, पड़हा राजा, पहान, महतो, पुजार सहित हजारों लोग शामिल होंगे़
एडीएम व सिटी एसपी ने आदिवासी नेताओं के साथ बैठक की
आदिवासी हो सभा एवं आदिवासी सभा के संयुक्त तत्वावधान में 26 अप्रैल को होनेवाली महारैली को लेकर बुधवार को एडीएम विधि-व्यवस्था अखिलेश कुमार सिन्हा व सिटी एसपी अमन कुमार ने आदिवासी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में दोनों अधिकारियाें ने आदिवासी नेताओं को रैली का आयोजन शांतिपूर्वक करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिये.
अधिकारियों ने रैली में आनेवाले विभिन्न जिला व प्रखंडों से प्रदर्शनकारियों के रूट के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान दोनों ही पदाधिकारियों ने आदिवासी नेताओं से अनुरोध किया कि रैली में शामिल लोगों द्वारा शहर की शांति व विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न किये जायें.उन्होंने कहा कि यदि विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गयी, तो प्रशासन वैसे लोगों के साथ सख्ती से निबटेगा. बैठक में आदिवासी नेता देवकुमार धान सहित कई आदिवासी नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें