झारखंड : कंबल घोटाले की सीबीआइ जांच हो : कांग्रेस
रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली रघुवर सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है. 8.13 लाख के कंबल घोटाले ने रघुवर सरकार की पोल खोल कर रख दी है. कॉरपोरेट और सफेदपोशों की मिली भगत से किया गया विकास के […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली रघुवर सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है. 8.13 लाख के कंबल घोटाले ने रघुवर सरकार की पोल खोल कर रख दी है.
कॉरपोरेट और सफेदपोशों की मिली भगत से किया गया विकास के नाम रघुवर सरकार कंबल ओढ़ कर घी पी रही है. कांग्रेस पार्टी इस घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग करती है. साथ ही झारक्राफ्ट में सीइओ से लेकर सभी पद पर नियुक्तियों की भी जांच की मांग करती है.
उन्होंने कहा कि राज्य में भुखमरी से मौत हो रही है. बेरोजगारी चरम पर है. शिक्षक तपती गर्मी में आंदोलनरत हैं.
ऐसे समय पर रघुवर सरकार ने निजी सहयोगियों के वेतनमान को बढ़ा कर झारखंड की गरीब जनता के साथ क्रूर मजाक किया है. प्रदेश में मंत्री के निजी सहायकों के वेतन में की गयी बेतहाशा बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर सालाना 98 लाख रुपया अतिरिक्त भार पड़ेगा. यह जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग नहीं तो और क्या है?
इसलिए कांग्रेस पार्टी इस फैसले का कड़ा विरोध करती है. साथ ही सरकार से मांग करती है कि जनहित के मुद्दों के लिए कार्य किया जाये. जैसे पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी की सेविकाओं को नियमित किया जाये. किसानों का कर्ज माफ हो. फसलों का डेढ़ गुना दाम किसानों को समर्थन मूल्य के रूप में दिया जाये.