झारखंड : भाजपा के विधायक हाथ में ले रहे हैं कानून व्यवस्था: झामुमो

राज्यपाल को लिखा पत्र रांची : झामुमो ने राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है. मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने लिखा है कि वर्त्तमान समय में राज्य सरकार कानून व्यवस्था को भाजपा विधायकों को सौंपने की दिशा में काम कर रही है. 22 फरवरी 2018 को सरायकेला-खरसावां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 5:49 AM
राज्यपाल को लिखा पत्र
रांची : झामुमो ने राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है. मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने लिखा है कि वर्त्तमान समय में राज्य सरकार कानून व्यवस्था को भाजपा विधायकों को सौंपने की दिशा में काम कर रही है.
22 फरवरी 2018 को सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड में स्वर्णरेखा परियोजना के विस्थापितों के बीच मुआवजा राशि वितरण के क्रम में स्थानीय विधायक ने बीडीओ को पीटा. इस मामले में विधायक ने सरेंडर किया. बाद में 23 मार्च को इसी विधायक से राज्यसभा चुनाव में वोट डलवाया. अब विधायक का टीएमएच में इलाज चल रहा है. पता नहीं विधायक किस गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं कि उनको अस्पताल में रखा गया है. जेल भेजे जाने के स्थान पर अस्पताल में आराम की सारी सुविधाएं दी जा रही हैं.
इसी तरह बाघमारा विधायक कोयले के कारोबार के सिलसिले में कई बार मारपीट करते रहते हैं. लेकिन, पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती. विधायक अब मीडियाकर्मियों पर भी हमला करने लगे हैं. श्री भट्टाचार्या ने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version