21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ : रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है. केंद्र और राज्य की सरकार अंत्योदय को ध्यान में रख कर काम कर रही है. सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. श्री दास बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ग्राम स्वराज अभियान […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है. केंद्र और राज्य की सरकार अंत्योदय को ध्यान में रख कर काम कर रही है.
सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. श्री दास बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ग्राम स्वराज अभियान की प्रदेश समिति एवं जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
श्री दास ने निकाय चुनावों में नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी. कहा कि जनता ने जातिवाद, संप्रदायवाद से ऊपर उठ कर भाजपा के विकास कार्यक्रमों पर अपनी मुहर लगायी है.
उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए हर संभव कोशिश करने की सलाह दी. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश की सरकार ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के लिए कृत संकल्पित है.
यह अभियान दलितों, वंचितों के लिए है. पहली बार देश में अभियान चलाकर समय सीमा के भीतर दलित गांवों में सरकारी योजनाओं को शत प्रतिशत पहुंचाने का अभियान चल रहा है. यह सरकार की दलितों, वंचितों के प्रति समर्पण को दर्शाता है.
श्री गिलुवा ने कहा कि 60 वर्षों तक कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने दलितों, वंचितों को केवल वोट बैंक ही समझा है. प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के ग्राम स्वराज अभियान को पार्टी के कार्यकर्ता सफल बनाने में जुटे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य के 21 जिलों में 252 अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में चलाया जा रहा अभियान दलित, वंचित गांवों में एक नया सवेरा लायेगा. यह सरकार अंत्योदय के लक्ष्य को तेजी से पूरा करने का ईमानदार प्रयास कर रही है. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा ने किया.
बैठक में प्रदेश ग्राम स्वराज अभियान के संयोजक प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश समेत अभियान समिति के सदस्य ऊषा पांडेय, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार लाल एवं प्रेम सिंह समेत विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद थे.
ग्राम स्वराज अभियान को लेकर 21 जिलों में प्रभारी नियुक्त
ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर अभियान के प्रदेश संयोजक सह भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने राज्य के 21 जिलों में प्रभारी
नियुक्त किया है. गढ़वा में प्रेम सिंह, पलामू में विनय कुमार लाल, लातेहार में आदित्य साहू, चतरा में प्रदीप वर्मा, धनबाद में संजय सेठ, गिरिडीह में ऊषा पांडेय, बोकारो में राकेश प्रसाद, हजारीबाग में दीपक प्रकाश, देवघर में अनंत ओझा, कोडरमा में नवीन जायसवाल, गोड्डा में प्रवीण प्रभाकर, साहेबगंज में बबलू भगत, रामगढ़ में राम कुमार पाहन, पश्चिमी सिंहभूम में सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, सरायकेला-खरसांवा में ज्योतिरीश्वर सिंह, रांची में प्रिया सिंह, पूर्वी सिंहभूम में अमित सिंह, दुमका में नूतन तिवारी, जामताड़ा
में गणेश मिश्रा, सिमडेगा में मुनेश्वर साहू व पाकुड़ में हेमलाल मुर्मू को प्रभारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें