झारखंड : क्रूड ऑयल में तेजी के कारण बढ़ रही कीमतें, जनता परेशान, कहा, हमारे पैसे से खजाना भर रही है सरकार

रांची : मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी हैं. फिलहाल, राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 74.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.63 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है. इससे आम लोग काफी गुस्से में हैं. ‘प्रभात खबर’ ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 6:48 AM
रांची : मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी हैं. फिलहाल, राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 74.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.63 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है. इससे आम लोग काफी गुस्से में हैं.
‘प्रभात खबर’ ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाबत राजधानी के कुछ कामकाजी लोगों और युवाओं से बात की. सभी ने तेल की बढ़ती कीमतों के लिए सरकार को दोषी करार दिया. कहा कि लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों ने उनके घर का बजट बिगाड़ दिया है.
आज पेट्रोल 75 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. सरकार के स्तर से इस परेशानी का हल नहीं निकाला जा रहा है. सरकार को केवल अपने राजस्व से मतलब है, आमलोगों की परेशानी से उसे कोई सरोकार नहीं है.
पेट्रोल और डीजल की कीमत में रह गया है मामूली अंतर
आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि बीते एक साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है. 24 अप्रैल 2017 को पेट्रोल 69.95 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, आज इसकी कीमत 74.99 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. यानी एक साल में पेट्रोल की कीमत में 5.04 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. इसी प्रकार डीजल की कीमतों में भी तेजी आयी है.
हालत तो यह है कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 5.36 रुपये का अंतर रह गया है. 24 अप्रैल 2017 को डीजल 60.33 रुपये प्रति लीटर था. जबकि, 24 अप्रैल 2018 को डीजल की कीमत बढ़कर 69.63 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. यानी एक साल में डीजल की कीमत में 9.30 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है.
डायनेमिक प्राइसिंग लागू होने के बाद हर दिन बदल रहीं कीमतें
पेट्रोलियम उत्पादों के लिए डायनेमिक प्राइसिंग जुलाई, 2017 से लागू हुई. इसके बाद से हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें नये सिरे से तय की जा रही हैं.
आमलोगों का कहना है कि जब ये यह प्रक्रिया लागू हुई है, तभी से पेट्रोल और डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. तेल कंपनी के एक अधिकारी कहते हैं कि डायनेमिक प्राइसिंग लागू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में नरमी का फायदा ग्राहकों को 15 दिनों के बाद ही मिल पाता था. इससे पहले सरकारी तेल कंपनियां माह में दो बार (महीने की 15 तारीख और माह के अंतिम दिन) पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा के बाद वृद्धि या कमी करती थीं.
ऐसे बढ़ती गयी कीमतें
वर्ष 2018
तारीख पेट्रोल डीजल
25 अप्रैल 74.99 69.63
25 मार्च 73.36 67.02
25 फरवरी 72.53 65.65
25 जनवरी 73.31 67.13
वर्ष 2017
तारीख पेट्रोल डीजल
25 दिसंबर 71.08 62.6
25 नवंबर 70.85 61.7
25 अक्तूबर 70.27 60.46
25 सितंबर 71.68 62.1
25 अगस्त 70.57 60.32
25 जुलाई 67.08 58.28
25 जून 66.42 56.96
25 मई 67.79 58.31
25 अप्रैल 69.95 60.33
घर का बजट गड़बड़ा गया है
कीमतें जब बढ़ानी होती हैं, तो तेजी से बढ़ायी जाती हैं. लेकिन, जब घटाने की बात आती है, तो कम घटाया जाता है. यह आमलोगों के साथ भद्दा मजाक है. कोई कुछ देखने वाला नहीं है.
अभय विमल मिंज, कांके रोड
जिस हिसाब से तेल की कीमतें बढ़ रही हैं, हमारे घर का सारा बजट गड़बड़ा गया है. आज पेट्रोल 75 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. सरकार को केवल अपना राजस्व मिलना चाहिए.
चंदन कुमार, चुटिया
पहले 50 रुपये का तेल भरवाता था, तो दिन भर चल जाता था. आज जब घर में तेल के लिए पैसे मांगता हूं, तो कई बार डांट मिलती है. सवाल भी किया जाता है कि कल ही तो पैसा लिया था?
हीरा कुमार, बैंक कॉलोनी
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. 75 रुपये तक पेट्रोल और डीजल 70 रुपये तक पहुंच गया है. आम आदमी के लिए कोई रास्ता भी नहीं है.
विवेक, शुक्ला कॉलोनी
कीमत बढ़ने से पॉकेट पर कम असर पड़ रहा है, जबकि अन्य सामान की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ने से इसका बड़ा असर घर के बजट पर पड़ रहा है.
अकील, कांटाटोली
क्रूड ऑयल में तेजी के कारण बढ़ रही कीमतें
रांची : ऑयल कंपनियों के जानकारों के अनुसार क्रूड ऑयल की कीमतों में वृद्धि के कारण कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले एक साल में 41.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आज क्रूड ऑयल की कीमत लगभग 75 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी है.
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने कहा कि वर्तमान में क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ रही है. लेकिन, जब घट रही थी, तो केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि कर दी. इस कारण ग्राहकों को कोई फायदा नहीं मिल पाया. न केंद्र और न राज्य सरकार टैक्स में कटौती कर रही है.
टैक्स में कटौती को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल झारखंड के मुख्यमंत्री और वाणिज्य कर विभाग के प्रधान सचिव से भी मिला. लेकिन, कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. यही स्थिति रही, तो पेट्रोल जल्द ही 100 रुपये प्रति लीटर बिकने लगेगा. बेस प्राइस में एक रुपये जोड़ने के बाद पेट्रोल में 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 22 प्रतिशत वैट लिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version