मोमेंटम झारखंड : चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह 27 अप्रैल को देवघर में, 151 कंपनियों को मिलेगा प्लॉट

रांची : मोमेंटम झारखंड का चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह 27 अप्रैल को देवघर में होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास इस दिन 151 कंपनियों को भूमि का पट्टा देंगे.ये कंपनियां 2722 करोड़ का निवेश करेंगी. 10746 लोगों को प्रत्यक्ष और 25 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री देवघर में कुमैथा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची : मोमेंटम झारखंड का चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह 27 अप्रैल को देवघर में होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास इस दिन 151 कंपनियों को भूमि का पट्टा देंगे.ये कंपनियां 2722 करोड़ का निवेश करेंगी. 10746 लोगों को प्रत्यक्ष और 25 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री देवघर में कुमैथा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भी उदघाटन करेंगे. डिस्ट्रिक्ट लेबल बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान 2018 का विमोचन किया जायेगा. उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने बुधवार को सूचना भवन में बताया कि मोमेंटम झारखंड के माध्यम से अब तक 8800 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश हुआ है.
इससे 60 हजार को प्रत्यक्ष और 1.75 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार की व्यवस्था हुई. सुनील बर्णवाल के साथ उद्योग निदेशक के रविकुमार भी थे.
संथाल-परगना में हो रहा है आधारभूत संरचना का विकास : सुनील बर्णवाल ने कहा : संथाल परगना में आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है. एयरपोर्ट बन रहा है, एम्स खुल रहा है. ऐसे में अब संथाल परगना पिछड़ा नहीं रहेगा, बल्कि रांची से ज्यादा निवेश इस क्षेत्र में होगा. उन्होंने कहा : मोमेंटम झारखंड में जो एमओयू हुए थे, उनमें 38 बड़ी कंपनियों का काम अभी शुरू नहीं हुअा है. पर सरकार अगले चरण में इन कंपनियों पर फोकस करेगी.
इनसे बड़ा निवेश मिलेगा. मोमेंटम झारखंड के बाद से अब तक 350 कंपनियों का शिलान्यास हो चुका है. जबकि एमओयू केवल 210 कंपनियों के साथ हुआ था. मोमेंटम झारखंड से उद्यमियों में जागरूकता आयी है. अब वे लो-कॉस्ट एरिया में भी उद्योग लगाने का रिस्क ले रहे हैं.
इन कंपनियों को मिलेगी भूमि
बोकारो में अॉनशोर पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 40 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जायेगा. कंपनी 800 करोड़ का निवेश करेगी. 500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
बोकारो में ही त्रिवेणी मेगा फूड पार्क 222 करोड़ से फूड पार्क बनायेगी
बिहार पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस बोकारो में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट पर 150 करोड़ का निवेश करेगा
हेल्थ प्लस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बोकारो में 140 करोड़ से बनायेगा अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >