रांची : फ्लाई ओवर निर्माण के लिए हो रही कवायद, कांटाटोली जानेवाले मार्ग आज भी डायवर्ट

रांची : कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण के मद्देनजर शुक्रवार को भी वैकल्पिक रूट का ट्रॉयल किया जायेगा. इस दौरान कांटाटोली की तरफ जानेवाले वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट कर दिया जायेगा. सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 तक लागू रहनेवाली इस व्यवस्था का परीक्षण इसलिए किया जा रहा है ताकि फ्लाई ओवर निर्माण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 6:47 AM
रांची : कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण के मद्देनजर शुक्रवार को भी वैकल्पिक रूट का ट्रॉयल किया जायेगा. इस दौरान कांटाटोली की तरफ जानेवाले वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट कर दिया जायेगा. सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 तक लागू रहनेवाली इस व्यवस्था का परीक्षण इसलिए किया जा रहा है ताकि फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान वाहनों का परिचालन सुगमता से हो सके.
इस संबंध में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था बदलाव में शुक्रवार को स्कूल बस और एंबुलेंस को भी डायवर्ट मार्ग से जाना होगा. छात्राें व मरीजों को इससे परेशानी हो सकती है.
इसके लिए कुल 450 जवानों (जिला पुलिस के 300 और ट्रैफिक पुलिस के 150) को तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को कांटाटोली चौक, कर्बला चौक, कोकर से लालपुर चौक वाले मार्ग में परेशानी हुई थी. उन मार्गों पर अतिरिक्त बल लगाया जायेगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
जिस मार्ग में होगा बदलाव
सुजाता चौक से सिरमटोली चौक (मुंडा चौक) की ओर आनेवाले वाहन बहूबाजार से कर्बला चौक, मिशन चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे.
बूटी मोड़ खेलगांव की ओर से अानेवाले वाहन कोकर चौक से लालपुर चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे.
लालपुर, डंगरा टोली चौक से कांटाटोली चौक होते हुए नामकुम जानेे वाला मार्ग यथावत रहेगा.

Next Article

Exit mobile version