रांची : एनएसयूआइ चुनाव, बरामद आइकार्ड का सत्यापन कॉलेज से कर सकती है पुलिस

रांची : एनएसयूआइ चुनाव में बोगस वोटिंग की आशंका पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बरामद हुए विद्यार्थियों के आइकार्ड कहीं फर्जी तो नहीं, पुलिस इस बात का सत्यापन कॉलेज से जांच के दौरान कर सकती है. जांच के दौरान पुलिस छात्रों से पूछताछ भी कर सकती है. उल्लेखनीय है कि जगन्नाथपुर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 6:48 AM
रांची : एनएसयूआइ चुनाव में बोगस वोटिंग की आशंका पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बरामद हुए विद्यार्थियों के आइकार्ड कहीं फर्जी तो नहीं, पुलिस इस बात का सत्यापन कॉलेज से जांच के दौरान कर सकती है. जांच के दौरान पुलिस छात्रों से पूछताछ भी कर सकती है.
उल्लेखनीय है कि जगन्नाथपुर पुलिस ने एनएसयूआइ चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार की रात हेसाग स्थित फ्लैट मेें छापेमारी कर विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों के आइडी कार्ड, एनएसयूआइ के फाॅर्म,आधार कार्ड सहित फोटो और ब्लैंक आइडी कार्ड बरामद किया था. पुलिस ने मामले मेें अनीश के बयान पर पूछताछ के लिए एनएसयूआइ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी इंद्रजीत को भी हिरासत में लिया था. बाद में पुलिस ने जांच के बाद इंद्रजीत की संलिप्तता का दावा नहीं कर अनीश के खिलाफ केस कर बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
इधर, मामले में गुरुवार को अनीश के चाचा अरविंद सिंह ने बताया कि मेरे भतीजे को गलत तरीके पुलिस ने फंसा कर जेल भेजा है. घटना का मुख्य आरोपी इंद्रजीत है, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत शुक्रवार को सीनियर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लिखित रूप से करेंगे, ताकि अनीश को न्याय मिल सके.
अखबार में प्रकाशित नाम का कोई विद्यार्थी हमारे यहां नहीं : महेंद्र
विज्ञान एवं प्रबंधन संस्थान के उप निदेशक महेंद्र शुक्ला ने अखबारों में ‘आइएसएम पुंदाग में पढ़ रहे हैं जैद अंसारी के 11 बच्चे’ से संबंधित छपी खबर पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान में अखबारों में प्रकाशित किये गये नाम का कोई भी विद्यार्थी नहीं पढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version