23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान, सारंडा में पुलिस से बच कर भाग निकला प्रशांत बोस, मिली छड़ी

रांची: सारंडा में अभियान के दौरान नक्सली प्रशांत बोस पुलिस से बच कर भाग निकला. पुलिस को सर्च अभियान के दौरान उसकी छड़ी मिली है. बूढ़ा और कमजोर होने के कारण अब वह छड़ी लेकर चलता है. इस बात की पुष्टि पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को की है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, […]

रांची: सारंडा में अभियान के दौरान नक्सली प्रशांत बोस पुलिस से बच कर भाग निकला. पुलिस को सर्च अभियान के दौरान उसकी छड़ी मिली है. बूढ़ा और कमजोर होने के कारण अब वह छड़ी लेकर चलता है. इस बात की पुष्टि पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को की है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, पिछले 15 दिनों में नक्सलियों से कई बार एनकाउंटर हुए. एनकाउंटर के बाद सर्च अभियान के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्होंने 13 नक्सलियों को मृत अवस्था में देखा था. उनके शव को साथी नक्सली उठा कर ले गये. पुलिस ने एक भी नक्सली का शव बरामद नहीं की है. इसलिए नक्सलियों के मारे जाने का दावा आधिकारिक रूप से नहीं कर सकती है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सली बैठक के लिए जुटे थे.
इस बारे में पहले से जानकारी एकत्र की जा रही थी. अभियान भी चलाया जा रहा था, लेकिन नक्सलियों के बैठक स्थल के बारे विशेष रूप से जानकारी नहीं मिली पायी. जब बैठक खत्म कर नक्सली वहां से निकलने लगे, तब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया.
जंगल में पुलिस को देखते ही नक्सली फायरिंग करने लगे. इसलिए पुलिस को भी बचाव में फायरिंग करनी पड़ी. नक्सलियों के खिलाफ अभी भी अभियान जारी है. अभियान के दौरान कुछ लोगों से यह भी पता चला कि बैठक में शामिल किशन दा बीमार हो चुके हैं.बैठक में शामिल होने के बाद उनका इलाज संगठन में शामिल डॉक्टरों की एक विशेष टीम कर रही है.
यह पता लगाया जा रहा कि वर्तमान में वह आस-पास के किसी अस्पताल में इलाज तो नहीं कर रहे हैं. कुछ बड़े नक्सलियों के बारे यह भी सूचना मिली है कि वे जंगल में पुलिस से बचने के लिए वर्दी में नहीं चल रहे हैं. वे ग्रामीणों के वेश में जंगल से निकलने का प्रयास कर रहे हैं. इस पर भी विशेष रूप से आस-पास के गांव में जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें