रांची : सड़क की स्थिति देखने हजारीबाग पहुंचे सचिव
रांची : पथ निर्माण विभाग के सचिव केके सोन गुरुवार को सड़कों की स्थिति देखने निकले. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह सहित अपने इंजीनियरों की टीम के साथ हजारीबाग गये. वहां कटकमसांडी रोड, रिंग रोड सहित अन्य योजनाअों को देखा. सचिव ने सभी योजनाअों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने अभियंताअों […]
रांची : पथ निर्माण विभाग के सचिव केके सोन गुरुवार को सड़कों की स्थिति देखने निकले. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह सहित अपने इंजीनियरों की टीम के साथ हजारीबाग गये. वहां कटकमसांडी रोड, रिंग रोड सहित अन्य योजनाअों को देखा. सचिव ने सभी योजनाअों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने अभियंताअों से कहा कि सड़क निर्माण में जो भी बाधाएं आ रही हैं, उन्हें तत्काल दूर किया जाये. जहां भी जमीन की समस्या है, उसे भी प्राथमिकता के आधार पर दूर करने को कहा. सचिव बरही से कोडरमा होते हुए बिहार सीमा तक बननेवाली फोर लेन सड़क योजना को देखने भी पहुंचे.
वहां एनएचएआइ कर्मियों से कहा कि निर्माण कार्य में जो भी समस्याएं हों, तो बतायें. सरकार उसे दूर करेगी. सचिव ने रिंग रोड फेज सात के काम को भी देखा. विकास के पास सड़क निर्माण करा रही एजेंसी के कर्मियों को जल्द इसे चालू करने का निर्देश दिया. विकास के पास स्थित एक विशाल होर्डिंग को सुरक्षा की दृष्टि से हटाने पर भी कार्रवाई करने को कहा.