रांची : कोर्ट में हाजिर हुए भोला यादव
रांची : बिहार के राजद विधायक भोला यादव गुरुवार को सीबीआइ के प्रभारी न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में उपस्थित हुए. उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दाखिल किया और कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट वापस लेने का अनुरोध किया.भोला यादव ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से मीडिया में पेश किया गया है. कोर्ट ने कहा […]
रांची : बिहार के राजद विधायक भोला यादव गुरुवार को सीबीआइ के प्रभारी न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में उपस्थित हुए. उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दाखिल किया और कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट वापस लेने का अनुरोध किया.भोला यादव ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से मीडिया में पेश किया गया है. कोर्ट ने कहा कि हाइकोर्ट से गिरफ्तारी वारंट पर स्टे लग चुका है.
इस मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तिथि पांच मई निर्धारित की है और उस तिथि पर भोला यादव को हाजिर होने को कहा है. गौरतलब है कि लालू प्रसाद पर सीबीआइ कोर्ट के फैसले के बाद भोला यादव ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके बाद सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने भोला यादव के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी किया था. उन्हें कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया था. कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.