रांची: झारखंड के कुरमी/कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मांग के समर्थन में 29 अप्रैल को आयोजित महाजुटान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार (27 अप्रैल, 2018) को रांची में पदयात्रा निकाली जायेगी. पदयात्रा रांची विश्वविद्यालय के मेन गेट से शुरू होगी. यह अलग-अलग रास्तों से गुजरने के बाद अलबर्ट एक्का चौक पर खत्म होगी. शाम चार बजे शुरू होने वाली पदयात्रा में कुड़मी समाज के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, संयोजक मंडली के सदस्य, बुद्धिजीवी शामिल होंगे.
मोर्चा का दावा है कि वे पहली अनुसूचित जनजाति में शामिल थे, लेकिन बाद में उन्हें एक साजिश के तहत अलग कर दिया गया. उनकी भाषा, संस्कृति सभी आदिवासियों जैसी ही है. कहा कि मुख्यमंत्री को 42 सांसदों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर कुड़मी को एसटी का दर्जा देने की वकालत की है. मोर्चा का दावा है कि कुड़मी महाजुटान में 29 अप्रैल को राज्य भर से लाखों लोग अपने हक और अधिकार की मांग करेंगे.