मोमेंटम झारखंड : कुमैठा मेगा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
देवघर : मोमेंटम झारखंड फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन हुआ. जसीडीह स्थित कुमैठा मेगा स्पोर्ट्स में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मंत्री लौइस मरांडी, मंत्री राज पलिवार, मंत्री रंधीर सिंह, धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह मौजूद […]
देवघर : मोमेंटम झारखंड फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन हुआ. जसीडीह स्थित कुमैठा मेगा स्पोर्ट्स में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मंत्री लौइस मरांडी, मंत्री राज पलिवार, मंत्री रंधीर सिंह, धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह मौजूद थे. हालांकि दीप प्रज्वलन के कुछ देर बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे भी मंच पर पहुंचे.
इस मौके पर राज्य के विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, उद्योग सचिव सुनील बरनवाल , डीआइजी अखिलेश झा,डीसी देवघर राहुल सिन्हा, डीसी,दुमका मुकेश कुमार, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह आदि मंचासीन मौजूद थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा की देवो की इस नगरी बाबा बैधनाथ को नमन करता हूं. देश की 70 साल की आजादी के बाद संताल परगना में पहली बार स्वर्णिम विकास के लिए 151 कंपनियां इन्वेस्ट कर रहीं हैं, जिससे विकास के साथ साथ 10 हजार लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. झारखंड को सबसे समृद्ध राज्यों में गिना जाता है, मगर यहां की जनता गरीब है.
पहले के सरकार में शामिल लोगों ने सिर्फ झारखंड के खनिज से सिर्फ रॉयल्टी खायी है पर इसका विकास उस प्रकार नहीं हुआ था, जितना की यहां के लोगों का विकास होना चाहिये था. अब झारखंड राष्ट्रीय पटल पर अग्रणी भूमिका निभाने की होड़ में पहले झारखंड को लोग घोटालों के नाम से जानते थे. लेकिन अब हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार में राज्य का संपूर्ण विकास हो रहा है अब तीन करोड़ झारखंडवासी सीना ठोक के गर्व से कहते है हम झारखंडी है. पीएम मोदी के विकास के नारों को बुलंद करते हुए आज झारखंड विकास की ओर बढ़ रहा है,जिससे राज्य में अच्छी राजनीति के साथ अच्छी अर्थ नीति बनती जा रही है. ऐसे में राज्य और देश का विकास होना तय है.
देवघर में जल्द लगेगी प्लास्टिक फैक्ट्री
इसी क्रम में देवघर जासीडीह में 150 करोड़ की लागत से प्लास्टिक फैक्ट्री लगाया जाना है. इसी प्रकार एम्स की भी हम लोगों ने शिलान्यास किया है जिसको बहुत जल्द अमलीजामा पहनाया जायेगा. सेरेमनी में उपस्थित इन्वेस्टरों के मनोबल को बढ़ाते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा और सहायता प्रदान की जायेगी. आज झारखंड विकास के मामले में देशभर में गुजरात के बाद दूसरा गौरवशाली और विकासशील राज्य बनकर उभरा है. अब संताल भी विकास के मामले में चीन से हाथ मिलाने के लिये तैयार है.
आने वाले वर्ष 2021 तक झारखंड देश का सबसे विकासशील राज्य होगा. झारखण्ड की महिलाएं काफी सीधी-सादी हैं अगर राज्य का विकास करना है तो आधी आबादी जो महिलाओं की है उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत करना होगा. बगैर आधी आबादी के विकास के राज्य का विकास नहीं हो सकता है. सरकार राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है, जिससे राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके. इसके लिए सरकार लगी हुई है. मै एक गरीब परिवार का बेटा हूं, टाटा स्टील में एक कैजुवल के रूप में मैनें वर्षों काम किया है. मेरा संकल्प है कि समृद्ध झारखंड की गोद में बैठी जनता का विकास करना. कार्यक्रम के अंत में देवघर डीसी राहुल सिन्हा ने धन्यवाद करने के पश्चात सीएम रघुवर दास को बाबा बैधनाथ की तस्वीर शिष्टाचार के तौर पर भेंट कर आभार जताया.