वार्ड पार्षद शशि सिंह पर शपथ पत्र में गलत सूचना देने का आरोप

रांची : रांची नगर निगम के वार्ड 43 की विजयी प्रत्याशी शशि सिंह पति मनीष कुमार सिंह पर गलत सूचना देने का आरोप है. वार्ड के हारे हुए प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह, रवि कुमार मिश्रा व मेरी तिर्की ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि शशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 9:16 AM
रांची : रांची नगर निगम के वार्ड 43 की विजयी प्रत्याशी शशि सिंह पति मनीष कुमार सिंह पर गलत सूचना देने का आरोप है. वार्ड के हारे हुए प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह, रवि कुमार मिश्रा व मेरी तिर्की ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि शशि सिंह ने नाम निर्देशन पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ पत्र-24 (संशोधित प्रारूप) में गलत जानकारी दी है. प्रत्याशियों के अनुसार श्रीमती सिंह ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनका नाम वार्ड 43 के भाग संख्या 43/11 के क्रमांक संख्या 1130 पर अंकित है, जबकि इस क्रमांक का कोई भी मतदाता इस भाग में नहीं है. दरअसल, शशि सिंह का नाम भाग संख्या 43/10 के क्रमांक 1130 पर है.
शपथ पत्र में यह भी घोषित किया गया है कि उनका नाम कहीं अौर नहीं है. पर भाग संख्या 43/10 में ही शशि सिंह का नाम क्रमांक 1071 पर भी है. इस भाग के दोनों क्रमांक पर अंकित शशि सिंह के नाम का इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (इपीआइसी या एपिक) संख्या भी अलग-अलग है. प्रत्याशियों ने गलत सूचना के आधार पर श्रीमती सिंह का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version