हुंडरू फॉल के क्राफ्ट के लिए बाजार उपलब्ध होगा
सिकिदिरी : हुंडरू फॉल में पांच दिवसीय काष्ठ शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ. इसका आयोजन नेचर फाउंडेशन व युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. समापन समारोह में प्रशिक्षण लेनेवाले 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया. प्रमाणपत्र का वितरण पूर्व पर्यटन सचिव आरपी सिंह ने किया. वहीं समारोह का संचालन […]
सिकिदिरी : हुंडरू फॉल में पांच दिवसीय काष्ठ शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ. इसका आयोजन नेचर फाउंडेशन व युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. समापन समारोह में प्रशिक्षण लेनेवाले 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया. प्रमाणपत्र का वितरण पूर्व पर्यटन सचिव आरपी सिंह ने किया. वहीं समारोह का संचालन युगांतर भारती के सचिव आशीष शीतल ने किया. प्रशिक्षण नगालैंड के एच याकूब ने दिया. समारोह में बताया गया कि 29 मई से पांच जून तक आड्रे हाउस रांची में पर्यावरण मेला में प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इस मेला का उदघाटन उपराष्ट्रपति करेंगे.
आरपी सिंह ने कहा कि हुंडरू फॉल में बननेवाले क्राफ्ट के लिए बाजार की व्यवस्था की जायेगी. यहां की काष्ठकारी का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इस अवसर पर मुखिया संगीता देवी, पंसस पंचमी देवी, राजकिशोर प्रसाद, बालेश्वर बेदिया, शिवशंकर बेदिया, हरेन पाठक, अशोक सरकार, रामानुज शेखर, दीपांकर कर्माकर, हरिचरण बेदिया, साेहन बेक, सुशांत कुमार लोहरा सहित अन्य मौजूद थे.