28 मई को रांची आयेंगे उपराष्ट्रपति, पर्यावरण मेला का करेंगे उद्घाटन

रांची : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 28 मई को रांची में युगांतर भारती एवं नेचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित पर्यावरण कॉन्क्लेव सह पर्यावरण मेला का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम रांची के ऑड्रे हाउस परिसर में 29 मई से 5 जून तक होगा. पर्यावरण कॉन्क्लेव सह पर्यावरण मेला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत प्रख्यात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 1:04 AM
रांची : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 28 मई को रांची में युगांतर भारती एवं नेचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित पर्यावरण कॉन्क्लेव सह पर्यावरण मेला का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम रांची के ऑड्रे हाउस परिसर में 29 मई से 5 जून तक होगा. पर्यावरण कॉन्क्लेव सह पर्यावरण मेला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत प्रख्यात जीव विज्ञानी एवं डीएनए फिंगर प्रिंट के जनक प्रोफेसर लालजी सिंह की स्मृति में व्याख्यान होगा. साथ ही पर्यावरण पर लोक साहित्य सम्मेलन भी होगा. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवालों को अलग-अलग पुरस्कार दिये जायेंगे.
स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता भी होगी. मेला स्थल पर स्टॉल लगाये जायेंगे. साथ ही कलाकारों के द्वारा कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा. कॉन्क्लेव और मेला में देश के जाने-माने प्रकृति वैज्ञानिक, साहित्यकार, फिल्मकार और कलाकार हिस्सा लेंगे.
उपराष्ट्रपति से सरयू राय ने की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को मंत्री सह दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय ने उपराष्ट्रपति से नयी दिल्ली में मुलाकात कर पर्यावरण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करने का आग्रह किया था. शनिवार को उपराष्ट्रपति कार्यालय से झारखंड के मुख्य सचिव और युगांतर भारती के सचिव को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि 28 मई को शाम 4.00 बजे उपराष्ट्रपति पर्यावरण मेला सह पर्यावरण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे.
इस बीच सरयू राय ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें पर्यावरण कॉन्क्लेव सह मेला के उद्घाटन एवं दामोदर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. राज्यपाल से दामोदर के उद्गम स्थल चूल्हा पानी एवं मुख्यमंत्री से रामगढ़ में दामोदर महोत्सव 24 मई के दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहने का भी आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version