एनएच 75 के काम में सुरक्षा की हाे रही है अनदेखी

रांची : राष्ट्रीय उच्च पथ 75 के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. इतना ही नहीं सड़क के काम में सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में यहां लोगों के जान-माल का खतरा बना हुआ है. इसका प्रमाण है कि हाल ही में सड़क निर्माण में गड़बड़ी की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 1:07 AM

रांची : राष्ट्रीय उच्च पथ 75 के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. इतना ही नहीं सड़क के काम में सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में यहां लोगों के जान-माल का खतरा बना हुआ है. इसका प्रमाण है कि हाल ही में सड़क निर्माण में गड़बड़ी की वजह से एक मोटर साइकिल सवार रात में धूल के कारण पुलिया से नीचे से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. आगे भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. बार-बार सड़क निर्माण करा रही एजेंसी जेएनएस इंफ्राटेक से स्थिति में सुधार करने व सुरक्षा मानकों के पालन का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन स्थिति नहीं सुधर रही है. चान्हो के अंचलाधिकारी ने इस मामले से रांची के उपायुक्त सहित एनएचएआइ के अफसरों को अवगत कराया है.

हो रहीं दुर्घटनाएं बाइक सवार की हो चुकी है मौत
बीजूपाड़ा से कुड़ू तक फोरलेन का हो रहा है काम
चान्हो के सीओ ने उपायुक्त को भेजी है रिपोर्ट
निर्माण में सुरक्षा के मानकों का भी हो रहा है उल्लंघन
अंचलाधिकारी ने जो लिखा है
सीअो ने लिखा है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इसके कारण जान-माल की क्षति से इंकार नहीं किया जा सकता है. यह भी लिखा है कि कंपनी के द्वारा कार्य कराने के दौरान सड़क को दोनों तरफ से काट दिया गया है, जिससे आवागमन में लोगों को काफी असुविधा हो रही है. कंपनी के द्वारा मेटल युक्त डस्ट में सही तरीके से रोलर नहीं चलाया जा रहा है. इससे मेटल ऊपर आ गया है, जो सड़क पर बिखरा पड़ा है. इस वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं.
कंपनी सड़क बनाने के दौरान पानी का पटवन भी ढंग से नहीं कर रही है. इससे सड़क पर धूल उड़ रहा है. रात के समय धूल के कारण पूरी तरह अंधेरा छा जाता है. यहां तक की पुल-पुलिया के निर्माण में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. रात के अंधेरे में धूल छा जाने की वजह से हाल ही में चान्हो क्षेत्र में एक मोटर साइकिल सवार पुलिया से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. कंपनी ने अभी तक ढलाई का काम भी शुरू नहीं किया है. अंचलाधिकारी ने इस मामले में उचित कार्रवाई करते हुए कंपनी को निर्देश देने का आग्रह किया है.
बीजूपाड़ा-कुड़ू फोरलेन योजना
1. योजना का नाम-बीजूपाड़ा-कुड़ू फोरलेन योजना 2. सड़क की लंबाई- 21 किमी 3. योजना की लागत-155 करोड़ (लगभग) 4. काम पूरा करने की अवधि-18 माह 5. किसे काम मिला है-जेएनएस इंफ्राटेक

Next Article

Exit mobile version