70 हजार उपभोक्ता परेशान, नहीं देख पा रहे क्रिकेट
स्टार के साथ छह-सात माह से मंथन का चल रहा है विवाद रांची : मंथन के केबल उपभोक्ता पिछले तीन दिनों से परेशान हैं. 25 अप्रैल की रात 12.30 बजे से मंथन में स्टार चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है. इस कारण क्रिकेट प्रेमी आइपीएल मैच नहीं देख पा रहे हैं. उपभोक्ता जब अपने […]
स्टार के साथ छह-सात माह से मंथन का चल रहा है विवाद
रांची : मंथन के केबल उपभोक्ता पिछले तीन दिनों से परेशान हैं. 25 अप्रैल की रात 12.30 बजे से मंथन में स्टार चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है. इस कारण क्रिकेट प्रेमी आइपीएल मैच नहीं देख पा रहे हैं. उपभोक्ता जब अपने लोकल केबल ऑपरेटर (एलसीओ) से संपर्क कर रहे हैं, तो उन्हें सही-सही कुछ भी जवाब नहीं मिल पा रहा है. इस कारण धुर्वा, मेन रोड, बरियातू, हिंदपीढ़ी, हरमू, अरगोड़ा, हिनू, बिरसा चौक, हटिया, कुसई कॉलोनी, लालपुर, थड़पखना सहित विभिन्न इलाकों के लगभग 70 हजार उपभोक्ता प्रभावित हैं. इससे लोकल केबल ऑपरेटर (एलसीओ) की भी परेशानी बढ़ गयी है.
एचडी सहित कुल 65 चैनल बंद
स्टार के एचडी सहित कुल 65 चैनलों का प्रसारण ठप है. प्रसारण नहीं होने से गृहिणियों से लेकर क्रिकेट प्रेमी परेशान हो गये हैं. उनका कहना है कि समय पर हमने पैसा दिया, तब भी यह स्थिति उत्पन्न हुई. अभी आइपीएल क्रिकेट मैच चल रहा है. लोग मैच नहीं देख पा रहे हैं.
क्या है कारण
मंथन दूरंग के निदेशक सारथी चंद्रा ने कहा कि स्टार के साथ पिछले छह से सात माह से कई मामलों पर विवाद चल रहा है. बकाया राशि का भुगतान भी चेक और ड्राफ्ट के माध्यम से किया गया. अब स्टार का कहना है कि चेक और ड्राफ्ट क्लियर होने के बाद ही चैनल चालू किया जायेगा. इधर, बैंक भी बंद है. इसके अलावा पैकेज की कीमत भी बढ़ाने को कहा जा रहा है. अभी मैच का समय है, ऐसे समय में स्टार चैनल द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है.
एलसीओ भी परेशान
हिंदपीढ़ी के एलसीओ मो महबूब हुसैन ने कहा कि स्टार और मंथन के कारण हमलोग परेशानी झेल रहे हैं. उपभोक्ता कई बार लड़ने पर उतारू हो रहे हैं. पूछने पर कहा जा रहा है कि एक से दो दिनों में स्टार के चैनल चालू हो जायेंगे.