हटिया से खुली परीक्षा स्पेशल ट्रेन, आज भी चलेगी

रांची : बिहार में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के कारण ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए शनिवार को परीक्षा स्पेशल ट्रेन हटिया से खुली. हालांकि इस ट्रेन में परीक्षार्थियों की भीड़ कम थी. पहले से परीक्षार्थियों को इसकी सूचना नहीं रहने के कारण अधिकांश विद्यार्थी इससे रवाना नहीं हो सके. उधर, रेलवे की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 1:11 AM

रांची : बिहार में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के कारण ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए शनिवार को परीक्षा स्पेशल ट्रेन हटिया से खुली. हालांकि इस ट्रेन में परीक्षार्थियों की भीड़ कम थी. पहले से परीक्षार्थियों को इसकी सूचना नहीं रहने के कारण अधिकांश विद्यार्थी इससे रवाना नहीं हो सके. उधर, रेलवे की ओर से रविवार को भी इसे हटिया से शाम 5.50 बजे रवाना किया जायेगा. जो सोमवार की सुबह पांच बजे पटना पहुंचेगी. उधर, पटना से रविवार को परीक्षा स्पेशल ट्रेन शाम 5.50 बजे खुलेगी, जो सोमवार की सुबह पांच बजे हटिया पहुंचेगी.

सिटी अपडेट
प्रतियोगिता
यूसीमास की अर्थमेटिक प्रतियोगिता संत जेवियर्स डोरंडा में नौ बजे से
योगदा सत्संग चुटिया में रांची योग कल्चर की प्रतियोगिता का समापन
धरना प्रदर्शन
कुरमी महाजुटान मोरहाबादी मैदान में दिन के 12 बजे
बैठक
झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा की बैठक होटल आर्या में 12 बजे से
प्रदर्शनी
संवाद की चित्र प्रदर्शनी आड्रे हाउस में दिन के 12 बजे से
अन्य कार्यक्रम
मेगा हेल्थ चेकअप कैंप वुमन केयर गणेश प्लाजा में नौ बजे से
सेमिनार सह व्याख्यानमाला एसडीसी सभागार में 10 बजे

Next Article

Exit mobile version