राजा पीटर की जमानत पर सुनवाई पांच को
रांची : एनआइए के प्रभारी न्यायाधीश की अदालत में पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी. अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि पांच मई निर्धारित की है. गौरतलब है कि वे पूर्व मंत्री रमेश सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी हैं. सुशील दांगी की पेशी […]
रांची : एनआइए के प्रभारी न्यायाधीश की अदालत में पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी. अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि पांच मई निर्धारित की है. गौरतलब है कि वे पूर्व मंत्री रमेश सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी हैं.
सुशील दांगी की पेशी : एनआइए के प्रभारी अदालत में शनिवार को नक्सली सुशील दांगी की पेशी हुई. एनआइए ने सुशील के रिमांड के लिए आवेदन दिया था. कोर्ट ने सुशील को चार दिनों के रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया है.