रांची : भाजपा नेता के घर से नकद सहित लाखों रुपये के जेवरात की चोरी

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक आश्रम इनक्लेव रोड के मकान नंबर 24 निवासी भाजपा नेता मोहन लाल केसरी के घर से 10 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी हो गयी. चोरों ने दरवाजे का ताले तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को मोहन लाल केसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 8:12 AM
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक आश्रम इनक्लेव रोड के मकान नंबर 24 निवासी भाजपा नेता मोहन लाल केसरी के घर से 10 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी हो गयी. चोरों ने दरवाजे का ताले तोड़ कर घटना को अंजाम दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को मोहन लाल केसरी के पुत्र संजय कुमार मुंबई से रांची पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर डोरंडा थाना पुलिस भी पहुंची. जांच के बाद पुलिस ने संजय से कहा कि मामले में लिखित शिकायत कर दीजिए. प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.
संजय केसरी ने बताया कि उनके पिता कैंसर का इलाज कराने के लिए 22 अप्रैल को कोलकाता गये हैं. वहां एक अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था. घटना की जानकारी मिलने पर जब वह मुंबई से रांची पहुंचे, तब उन्होंने पाया कि अलमीरा का लॉक टूटा हुआ है.
घर में सामान बिखरा पड़ा है. चोरों ने अलमीरा से एक किलो चांदी, चांदी के बरतन, सोना की नौ बिछिया और 10 हजार नकद की चोरी की है. संजय ने बताया कि आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि कमरे का दरवाजा रविवार की सुबह से ही खुला था.
इसलिए उन्हें आशंका है कि चोरी की घटना शनिवार की देर रात हुई होगी.ज्ञात हो कि इलाके में आये दिन चोरी की घटना होती रहती है, लेकिन पुलिस इस पर रोक लगाने में असफल है़ इससे मोहल्ले के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि कार्रवाई नहीं किये जाने से चारों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version