झारखंड :31 अफसरों को आइएएस में प्रोन्नति देने पर बनी सहमति

रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा के 31 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति देने पर सहमति बन गयी है. किन अफसरों को प्रमोशन देना है, इस पर यूपीएससी में बैठक हुई. इसमें सारे नामों पर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद यहां से भेजे गये सारे नामों में से 31 का चयन कर लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 8:27 AM
रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा के 31 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति देने पर सहमति बन गयी है. किन अफसरों को प्रमोशन देना है, इस पर यूपीएससी में बैठक हुई.
इसमें सारे नामों पर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद यहां से भेजे गये सारे नामों में से 31 का चयन कर लिया गया. सूचना के मुताबिक एक अफसर चंद्र किशोर मंडल के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकिन राज्य सरकार ने उनके मामले में सत्य निष्ठा व आचरण प्रमाण पत्र नहीं दिया है. ऐसे में उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. सूचना के मुताबिक उन्हें एक मामले में दंड मिला था. इसलिए सरकार ने सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र नहीं दिया है.जानकारी के मुताबिक प्रमोशन के लिए यहां से कुल 71 अफसरों के नाम भेजे गये हैं.
इनमें से 31 अफसरों को ही प्रमोशन देना है. वर्ष 2014 के लिए चार, वर्ष 2015 के लिए सात व 2016 के लिए 20 की रिक्तियों के विरुद्ध अफसरों को प्रमोशन दिया जा रहा है. अब बैठक की कार्यवाही राज्य सरकार को भेजी जायेगी. प्रमोशन से संबंधित संचिका मुख्यमंत्री के पास भी जायेगी. इसके बाद यहां से आगे की कार्रवाई के लिए संचिका केंद्र को भेज दी जायेगी

Next Article

Exit mobile version