सिल्ली : भालू का शव मिला, केश व नाखून उखाड़ ले गये
सिल्ली : मुरी-रांची रेलखंड पर रामडेरा के समीप पोल संख्या 362/2-4 के पास रेल लाइन के किनारे रविवार को एक भालू का शव मिला. ग्रामीणों का मानना है कि रेल लाइन पार करते समय भालू किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग शव को दफनाने की तैयारी कर […]
सिल्ली : मुरी-रांची रेलखंड पर रामडेरा के समीप पोल संख्या 362/2-4 के पास रेल लाइन के किनारे रविवार को एक भालू का शव मिला. ग्रामीणों का मानना है कि रेल लाइन पार करते समय भालू किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग शव को दफनाने की तैयारी कर रहा था. इधर, भालू का शव मिलने की सूचना पर भीड़ जुट गयी. कुछ लोग भालू का केश व नाखून उखाड़ ले गये.