रांची : एनएसएस को-ऑर्डिनेटर के लिए छह आवेदन आये
रांची : रांची विवि में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को-ऑर्डिनेटर पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस पद के लिए अब तक छह आवेदन विवि प्रशासन को मिल चुके हैं. एनएसएस को-ऑर्डिनेटर पद की नियुक्ति साक्षात्कार के जरिये होनी है. यह पद पिछले 17 मार्च से रिक्त पड़ा हुआ है. इससे […]
रांची : रांची विवि में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को-ऑर्डिनेटर पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस पद के लिए अब तक छह आवेदन विवि प्रशासन को मिल चुके हैं. एनएसएस को-ऑर्डिनेटर पद की नियुक्ति साक्षात्कार के जरिये होनी है. यह पद पिछले 17 मार्च से रिक्त पड़ा हुआ है. इससे पहले डॉ पीके झा इस पद पर थे.डॉ झा के इस्तीफा देने के बाद यह पद रिक्त पड़ा हुआ है.
इन लोगों ने दिये हैं आवेदन : राष्ट्रीय सेवा योजना के रांची विवि समन्वयक पद के लिए जिन-जिन लोगों के आवेदन आये हैं. उनमें डॉ ब्रजेश कुमार(डोरंडा महाविद्यालय), डॉ रिजवान अली(जेएन कॉलेज), डॉ मिथिलेश कुमार(डोरंडा महाविद्यालय), डॉ रविभूषण साहू(एसजीएम कॉलेज), डॉ जीतेंद्र सिंह(मारवाड़ी कॉलेज) व नीरजा टोप्पो (केओ कॉलेज रातू) शामिल हैं.