रांची :शिक्षक अपने विषय की ही कॉपी की करेंगे जांच

रांची :मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दो मई से शुरू होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मूल्यांकन काे लेकर उत्तरपुस्तिका केंद्रों पर पहुंचने लगी है. जैक ने सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशक को निर्देश दिया है कि इस बात को सुनिश्चित कराया जाये कि परीक्षक के रूप में नियुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 8:34 AM
रांची :मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दो मई से शुरू होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. मूल्यांकन काे लेकर उत्तरपुस्तिका केंद्रों पर पहुंचने लगी है. जैक ने सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशक को निर्देश दिया है कि इस बात को सुनिश्चित कराया जाये कि परीक्षक के रूप में नियुक्त शिक्षक संबंधित विषय के ही शिक्षक हैं. किसी परीक्षक की नियुक्ति अगर किसी अन्य विषय में की गयी हो, तो उनका योगदान नहीं लिया जाये.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में फारसी के शिक्षक के द्वारा गणित व इतिहास के शिक्षक द्वारा हिंदी की कॉपी जांचने का मामला प्रकाश में आया था. बाद में दोनों परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य से हटा दिया गया था. वर्ष 2018 की उत्तरपुस्तिका जांच के लिए इस संबंध में पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
जैक ने कहा है कि समान रौल कोड व रौल नंबर की दो उत्तरपुस्तिका मिलने पर उसकी जांच के बाद सील बंद पैकेट में झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेज दिया जाये. मूल्यांकन कार्य में लगाये गये परीक्षक अगर समय पर योगदान नहीं देते हैं, तो इसकी सूचना जैक को देने को कहा गया है. मूल्यांकन कार्य 16 मई तक समाप्त करने को कहा गया है. इसके बाद जून के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की संभावना है. दस जून तक मैट्रिक व इंटर दोनों रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version