Advertisement
रांची : रिम्स को मेडिकल कॉलेज ही रहने दें, इसे सदर अस्पताल नहीं बनायें
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों ने रिम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग को रिम्स को मेडिकल कॉलेज ही रहने देने की सलाह दी है. सीनियर डॉक्टरों ने कहा है कि निर्धारित बेड से ज्यादा व अधिक बेड लगा देने से मेडिकल कॉलेज की स्थिति सदर अस्पताल से बदतर हो जायेगी. यही […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों ने रिम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग को रिम्स को मेडिकल कॉलेज ही रहने देने की सलाह दी है.
सीनियर डॉक्टरों ने कहा है कि निर्धारित बेड से ज्यादा व अधिक बेड लगा देने से मेडिकल कॉलेज की स्थिति सदर अस्पताल से बदतर हो जायेगी. यही नहीं, सीट की मान्यता भी संकट में पड़ जायेगी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम द्वारा निरीक्षण किये जाने पर सवाल उठा दिया जायेगा.
सीनियर डॉक्टरों की टीम ने विगत शनिवार को रिम्स प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त बेड मांगे जाने पर बैठक की. बैठक में कई बिंदुआें पर विचार किया गया. विभागाध्यक्ष व यूनिट इंचार्ज ने अपनी-अपनी दलील दी. कई सीनियर डॉक्टरों का कहना था कि एक अतिरिक्त यूनिट बनाया जाये, जिसमें जिस यूनिट में मरीजों का बोझ होगा वह मरीजों को शिफ्ट कर देगा. सीनियर डॉक्टरों ने अपनी राय अधीक्षक डॉ एसके चौधरी को करा दी है. हालांकि, रिम्स प्रबंधन स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर यूनिट इंचार्ज से स्वीकृत बेड से अतिरिक्त उपलब्ध कराने जानकारी मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement