रांची : हटिया विधायक व डिप्टी मेयर ने किया चार सड़कों का शिलान्यास
रांची : हटिया के विधायक नवीन जायसवाल और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने हिनू के न्यू साकेत नगर में चार सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इनमें दिलीप साहू के घर से कृष्णा साव, धनिक मिस्त्री के घर से मंजू देवी के घर तक, महेश पाठक के घर से अनिल कुमार के घर तक […]
रांची : हटिया के विधायक नवीन जायसवाल और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने हिनू के न्यू साकेत नगर में चार सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इनमें दिलीप साहू के घर से कृष्णा साव, धनिक मिस्त्री के घर से मंजू देवी के घर तक, महेश पाठक के घर से अनिल कुमार के घर तक और अर्जुन सिंह के घर से लेकर आरआर सिंह के घर तक का पीसीसी शामिल हैं. विधायक और डिप्टी मेयर ने मुहल्लों की अन्य समस्याएं भी सुनीं और उनका निराकरण का आश्वासन दिया. मौके पर महिला आयोग की पूर्व सदस्य मीरा जायसवाल, न्यू साकेत नगर डेवलपमेंट सोसाइटी के नवीन कुमार आिद मौजूद थे.