21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली-गोमिया उपचुनाव : आजसू ने दोनों सीटों पर दिया उम्मीदवार, सिल्ली से सुदेश व गोमिया से लंबोदर

भाजपा – आजसू गठबंधन दरका, भाजपा ने मांगा था गोमिया सीट छोटे भाई की तरह हमेशा गठबंधन धर्म निभाया, अब भाजपा निभाये : आजसू ब्यूरो प्रमुख @ रांची राज्य के दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में एनडीए गठबंधन दरक गया है. सिल्ली और गोमिया दोनों ही सीटों से सरकार की सहयोगी आजसू पार्टी […]

भाजपा – आजसू गठबंधन दरका, भाजपा ने मांगा था गोमिया सीट

छोटे भाई की तरह हमेशा गठबंधन धर्म निभाया, अब भाजपा निभाये : आजसू

ब्यूरो प्रमुख @ रांची

राज्य के दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में एनडीए गठबंधन दरक गया है. सिल्ली और गोमिया दोनों ही सीटों से सरकार की सहयोगी आजसू पार्टी ने उम्मीदवार दे दिया है. सोमवार को आजसू पार्टी ने सिल्ली से पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो और गोमिया से प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे लंबोदर महतो को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा कर दी है. दोनों ही उम्मीदवार सात मई को नामांकन करेंगे.

केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने दोनों ही सीट पर उम्मीदवार देना का फैसला किया है. सिल्ली और गोमिया विधानसभा क्षेत्र आजसू का जनाधार वाला क्षेत्र है. पिछले विधानसभा चुनाव में आजसू ने फसल तैयार किया था, लेकिन झामुमो ने काट लिया. इस बार फसल आजसू ने तैयार किया है और हम ही काटेंगे. आजसू के चुनाव लड़ने से गठबंधन मजबूत होगा.

डॉ भगत ने कहा कि भाजपा अपने फैसले पर पुनर्विचार करे. हमने छोटे भाई की तरह हमेशा गठबंधन धर्म निभाया है, इस बार भाजपा गठबंधन धर्म निभाये. इस चुनाव का परिणाम गठबंधन के हित में होगा. यह पूछने पर कि भाजपा ने आपके लिए सिल्ली का सीट छोड़ दिया है, गोमिया में उम्मीदवार देने की घोषणा की है. डॉ भगत ने कहा कि हम दोनों ही सीट पर उम्मीदवार देंगे. हमने हमेशा गठबंधन धर्म निभाया है. आजसू, गठबंधन को ही मजबूत कर रहा है.

यह पूछने पर कि क्या गठबंधन में फ्रैंडली मुकाबला होगा. डॉ भगत ने कहा कि हमने भाजपा से पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. इस उपचुनाव से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. पार्टी प्रवक्ता जयंत घोष ने कहा कि यह चुनाव आजसू और भाजपा के बीच नहीं है. एनडीए और झामुमो के बीच मुकाबला है. इसमें आजसू की स्थिति बेहतर है. मौके पर पार्टी नेता बीके चांद, डोमन सिंह मुंडा, हसन अंसारी और राजेंद्र मेहता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें