#Jharkhand सिल्‍ली-गोमिया उपचुनाव : NDA गठबंधन में तनातनी तय

उम्मीदवार हाई जैक के खतरे में आजसू ने पहले फेंका पत्ता, गोमिया सीट पर भाजपा ने ठोका था दावा ब्यूरो प्रमुख @ रांची राज्य में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए गठबंधन में तनातनी तय है. आजसू पार्टी ने सोमवार को ही दोनों सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. सिल्ली से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 8:55 PM

उम्मीदवार हाई जैक के खतरे में आजसू ने पहले फेंका पत्ता, गोमिया सीट पर भाजपा ने ठोका था दावा

ब्यूरो प्रमुख @ रांची

राज्य में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए गठबंधन में तनातनी तय है. आजसू पार्टी ने सोमवार को ही दोनों सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. सिल्ली से पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो दावं लगायेंगे. वहीं गोमिया से मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के पीए और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे लंबोदर महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. सिल्ली में आजसू के प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा भाजपा ने पहले ही कर दी थी. वहीं गोमिया सीट पर दावा किया था.

इधर राजनीति हलकों में चर्चा थी कि भाजपा आजसू के प्रत्याशी लंबोदर महतो को ही अपने सिंबल पर मैदान में उतरने पर भी विचार कर रही है. पार्टी प्रत्याशी के हाईजैक होने के खतरे के बाद आजसू ने पहले ही अपना पत्ता फेंक दिया. आजसू की रणनीति है कि भाजपा को कोई मौका ना दे.

गोमिया में भाजपा को दमदार उम्मीदवार की तलाश है. गोमिया के भाजपा कार्यकर्ताओं के एक लॉबी ने लंबोदर को उम्मीदवार बनाने की पैरवी की थी. इधर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के करीबी लंबोदर महतो पर भी दबाव बन रहा था. हालांकि लंबोदर महतो ने भाजपा में जाने की बात से इंकार किया है.

बात बिगड़ी, तो सिल्ली में भी दे सकते हैं उम्मीदवार

एनडीए गठबंधन में गोमिया सीट को लेकर बात बिगड़ी, तो सिल्ली में भी राजनीतिक परिस्थिति बदल सकती है. सिल्ली में भी भाजपा उम्मीदवार दे सकता है. हालांकि भाजपा प्रदेश नेतृत्व गोमिया को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से बात कर रास्ता निकालने की कोशिश करेगा. प्रदेश में मामला नहीं सलटा, तो दिल्ली भी पहुंच सकता है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा-आजसू के गठबंधन का खाका दिल्ली में ही तैयार हुआ था. केंद्रीय नेतृत्व इस बार भी हस्तक्षेप कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version