गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प

जीदू गांव में पूर्ण शराबबंदी को लेकर जागरूकता रैली शराब बेचते व पीते पकड़े जाने पर जुर्माना लेने का निर्णय ओरमांझी : जिदू ग्राम में पूर्ण शराबबंदी के उद्देश्य को लेकर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. नेतृत्व जिदू ग्राम प्रधान लालदीप पाहन कर रहे थे. रैली के बाद आयोजित बैठक में इचादाग पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 4:09 AM

जीदू गांव में पूर्ण शराबबंदी को लेकर जागरूकता रैली

शराब बेचते व पीते पकड़े जाने पर जुर्माना लेने का निर्णय
ओरमांझी : जिदू ग्राम में पूर्ण शराबबंदी के उद्देश्य को लेकर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. नेतृत्व जिदू ग्राम प्रधान लालदीप पाहन कर रहे थे. रैली के बाद आयोजित बैठक में इचादाग पंचायत के मुखिया रामधन बेदिया ने ग्रामीणों से नशा त्यागने व बच्चों को उच्च शिक्षा देने का आह्वान किया. बैठक में जिदू गांव को नशामुक्त बनाने का भी संकल्प लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि जो व्यक्ति शराब बेचते पकड़े जायेंगे उनसे एक हजार, जो शराब पीते पकड़े जायेंगे उनसे 500 रुपये जुर्माना लिया जायेगा.
साथ ही खुले में शौच करते पकड़े जाने पर 200 रुपये जुर्माना लेने की बात कही गयी. इस अवसर पर वार्ड सदस्य लोकनाथ पाहन, कुंती मिश्रा, गीता मिश्रा, पुनीता कुमारी, गीता देवी, शांति देवी, सोनी देवी, सीमा देवी, श्वेता देवी, अनिमा देवी, सुधीर मिश्रा, राजेश मिश्रा, सरिता देवी, सलखो देवी, कोशिला देवी, स्नेहलता मिश्रा सहित ग्रामीण उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version