साजिश के तहत लालू को किया जा रहा प्रताड़ित
रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को राजनीतिक साजिश के तहत प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी षड्यंत्र के तहत अस्वस्थ रहने के बावजूद उन्हें एम्स से रांची रिम्स रेफर किया गया, जो न्यायोचित नहीं है. विरोधी ताकतें गरीब-गुरबों की आवाज को […]
रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को राजनीतिक साजिश के तहत प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी षड्यंत्र के तहत अस्वस्थ रहने के बावजूद उन्हें एम्स से रांची रिम्स रेफर किया गया, जो न्यायोचित नहीं है. विरोधी ताकतें गरीब-गुरबों की आवाज को दबाना चाहती हैं. एम्स प्रबंधन को स्पष्ट करना चाहिए कि किन परिस्थिति में लालू यादव को रिम्स भेजा जा रहा है.
लालू के आगमन को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क
लालू प्रसाद मंगलवार को राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर रेल प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जायेगी. वहीं मीडिया कर्मियों को भी उनसे दूर रखने की व्यवस्था की गयी है. उनके कोच में कोई भी दूसरे लोग प्रवेश नहीं करें, इसकी पुख्ता व्यवस्था की गयी है.