रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की राजद लंबे समय से मांग करता आ रहा था कि लालू यादव को इलाज के लिए बड़े सेंटर भेजा जाये. जब रिम्स की अनुशंसा पर सरकार ने लालू यादव को एम्स भेजा, तब तक सब ठीक था, लेकिन जब एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें फिट करार कर वापस रांची भेजने का आदेश दिया, तो राजद के नेताओं को यह पच नहीं रहा है. मीडिया में लालू प्रसाद की राहुल गांधी के साथ आधा घंटा मुलाकात की खबरें आयीं. तस्वीर में लालू बिल्कुल सहज और स्वस्थ दिख रहे थे.
दरअसल दिल्ली रहकर लालू स्वास्थ्य लाभ कम कर रहे थे, बल्कि राजनीति ज्यादा कर रहे थे. जबकि रांची से दिल्ली उन्हें बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था. अब जब एम्स के डॉक्टर ने उन्हें फिट घोषित करके रांची भेजने का निर्देश दिया है, तो राजद नेताओं को यह पच नहीं रहा है. उन्हें याद रखना चाहिए कि लालू किसी आंदोलन के तहत जेल में बंद नहीं हैं, बल्कि बिहार के सबसे बड़े चारा घोटाले के मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ्त में हैं.