रांची से दिन में खुलनेवाली ट्रेनें महिला पायलट चलायेंगी

-टीटीई से लेकर अन्य कर्मी भी महिलाएं ही होंगी -प्रयोग सफल रहा, तो अन्य ट्रेनों में भी की जायेगी तैनाती रांची : रांची स्टेशन से दिन में खुलनेवाली कुछ ट्रेनों को महिला पायलट चलायेंगी. इतना ही नहीं, इसमें गार्ड से लेकर टीटीई व सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी. यह पूरी कवायद महिला कर्मियों का हौसला बढ़ाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 4:15 AM

-टीटीई से लेकर अन्य कर्मी भी महिलाएं ही होंगी

-प्रयोग सफल रहा, तो अन्य ट्रेनों में भी की जायेगी तैनाती
रांची : रांची स्टेशन से दिन में खुलनेवाली कुछ ट्रेनों को महिला पायलट चलायेंगी. इतना ही नहीं, इसमें गार्ड से लेकर टीटीई व सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी. यह पूरी कवायद महिला कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए की जा रही है. अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ाकर अन्य ट्रेनों में उनकी तैनाती की जायेगी. संभव है कि बाद में लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन भी महिला पायलों के हाथों में सौंप दी जायेगी.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रांची में महिला कर्मियों ने रांची से टोरी और टोरी से रांची तक ट्रेनों का परिचालन किया था. इसमें सभी कर्मी महिला ही थीं. इस प्रयास को रेलवे ने काफी सराहा. इसके बाद से यह निर्णय लिया गया. अधिकारियों का कहना है कि इससे महिला कर्मियों का हौसला काफी बढ़ेगा. यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो रांची रेल मंडल ऐसा प्रयोग करने वाला पहला मंडल हो जायेगा. वहीं, अन्य वीआइपी ट्रेनों का परिचालन भी उन्हें सौंपा जायेगा. जिसके लिए यह एक तरह का प्रशिक्षण हो जायेगा.
अभी शुरुआती दौर है : डीआरएम
डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह अभी शुरुआती दौर है. हमारे मन में एक इस तरह का विचार आया है. इस पर अधिकारियों से चर्चा कर इसे आगे बढ़ाने पर विचार करेंगे. यह कब तक चालू हो पायेगा फिलहाल यह कहना मुश्किल है.

Next Article

Exit mobile version