जमशेदपुर के राहुल स्टेट टॉपर, मिला 22वां रैंक
इस बार छह साल में सबसे कम रहा कट ऑफ रांची : सीबीएसइ की ओर से आयोजित जेईई मेन 2018 के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गये. पिछले छह सालों में इस बार कट ऑफ सबसे कम रहा. सामान्य वर्ग में 74 अंक रहा. पिछले साल 81 था. इसी तरह ओबीसी में कट ऑफ […]
इस बार छह साल में सबसे कम रहा कट ऑफ
रांची : सीबीएसइ की ओर से आयोजित जेईई मेन 2018 के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गये. पिछले छह सालों में इस बार कट ऑफ सबसे कम रहा. सामान्य वर्ग में 74 अंक रहा. पिछले साल 81 था. इसी तरह ओबीसी में कट ऑफ 45 अंक (पिछले साल 49 था) रहा. एससी में 29 (पिछले साल 32 था) और एसटी में कट ऑफ 24 (पिछले साल 27 था) रहा.
परीक्षा में झारखंड के 30 हजार बच्चे शामिल हुए थे. इस बार करीब तीन हजार छात्र सफल हो पाये. जेपीएस जमशेदपुर के छात्र राहुल तिवारी ने देश भर में 22वां स्थान लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. मूल रूप से धनबाद के तोपचांची प्रखंड के रोआम के रहनेवाले राहुल के पिता श्याम देव तिवारी टाटा स्टील में जेई के पद पर कार्यरत हैं. बोकारो डीपीएस के छात्र आर्यन को 47वां रैंक मिला है. अब तक की सूचना के अनुसार, आर्यन राज्य में दूसरे स्थान पर हैं.
राज्य में तीसरे और चौथे स्थान पर भी जमशेदपुर के छात्रों का कब्जा रहा. जमशेदपुर के शुभमकर को 72 वां और आयुष अग्रवाल को 95 वां रैंक मिला है. पांचवें स्थान पर रांची डीपीएस के प्रतीक परवार रहे. प्रतीक को 96 वां रैंक मिला है. अब तक की सूचना के अनुसार, प्रतीक रांची टॉपर बने हैं. रांची और जमशेदपुर से करीब एक-एक हजार छात्रों को सफलता मिली है.