शबे बारात आज, मस्जिद और कब्रिस्तान सज गये

रांची : शबे बारात मंगलवार को है. इसे लेकर मस्जिदों व कब्रिस्तानों को सजा संवार दिया गया है. इस दिन इबादत, तिलावत और सखावत (दान-पुण्य) का विशेष महत्व है . मंगलवार की रात मनाये जाने वाले शब-ए-बरात के दिन पिछले साल किये गये कर्मों का लेखा-जोखा और आनेवाले साल की तकदीर तय की जाती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 4:22 AM

रांची : शबे बारात मंगलवार को है. इसे लेकर मस्जिदों व कब्रिस्तानों को सजा संवार दिया गया है. इस दिन इबादत, तिलावत और सखावत (दान-पुण्य) का विशेष महत्व है . मंगलवार की रात मनाये जाने वाले शब-ए-बरात के दिन पिछले साल किये गये कर्मों का लेखा-जोखा और आनेवाले साल की तकदीर तय की जाती है. मंगलवार को सूर्यास्त के बाद से इबादत करेंगे. इसके ठीक 15 दिनों के बाद से रमजान का महीना शुरू हो जायेगा. शबे बारात के दिन रात भर लोग इबादत करेंगे अौर सुबह होने से पूर्व कब्रिस्तानों में जाकर अपने मरहूमों की कब्र में जाकर दुआ करेंगे. वहीं बुधवार को दिन में रोजा रखेंगे. रातू रोड, डोरंडा, बरियातू, कांके, परासटोली, अरगोड़ा सहित अन्य कब्रिस्तानों में कमेटी की अोर से प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version