करुणा और प्रेम का संदेश गूंजा, बुद्धत्व की कामना की
रांची : भगवान गौतम बुद्ध की 2562 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को जैप वन परिसर व सचिवालय मोड़ के समीप स्थित बुद्ध मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरा शहर में करुणा और प्रेम का संदेश गूंजा. श्रद्धालुओं ने बुद्धत्व की कामना की. गाजे-बाजे के साथ यह प्रभात फेरी डोरंडा के विभिन्न […]

रांची : भगवान गौतम बुद्ध की 2562 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को जैप वन परिसर व सचिवालय मोड़ के समीप स्थित बुद्ध मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरा शहर में करुणा और प्रेम का संदेश गूंजा. श्रद्धालुओं ने बुद्धत्व की कामना की. गाजे-बाजे के साथ यह प्रभात फेरी डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई. भक्त भगवान का जयघोष करते हुए माथे पर त्रिपिटिक लेकर चल रहे थे. वहीं, डोली में भगवान को बैठाया गया था.
जहां से यह प्रभात फेरी गुजरी वहां भक्तों ने भगवान की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. रास्ते में प्रभात फेरी का विभिन्न संगठनों की अोर से स्वागत किया गया. जैप वन स्थित बुद्ध मंदिर में सुबह सबसे पहले ध्वजा रोहन किया गया. काफी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए आये थे. दिन के 1.30 बजे प्रसाद वितरण किया गया. वहीं, शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां दार्जलिंग से आये आशीष लामा, ताशी लामा व महिला लामा अनिला के अलावा मंदिर के मुख्य लामा ताशी दोरजे लामा ने पूजा संपन्न करायी. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए काफी संख्या में भक्त आये थे.
वहीं अतिथि के रूप में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांग्रेसी नेता आलोक दूबे सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में बौद्धिष्ठ परिवार का सहयोग रहा.