रिम्स के कॉर्डियोलॉजी ब्लॉक में रहेंगे लालू बिना आई कार्ड किसी की इंट्री नहीं
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को रिम्स के कॉर्डियोलॉजी ब्लॉक में रखा जायेगा़ उनका इलाज डॉ उमेश प्रसाद करेंगे़ उनकी सुरक्षा और परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है़ इससे पहले लालू के रिम्स आगमन को लेकर बैठक हुई़ इसमें निर्णय लिया गया कि बिना आई कार्ड […]
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को रिम्स के कॉर्डियोलॉजी ब्लॉक में रखा जायेगा़ उनका इलाज डॉ उमेश प्रसाद करेंगे़ उनकी सुरक्षा और परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है़ इससे पहले लालू के रिम्स आगमन को लेकर बैठक हुई़ इसमें निर्णय लिया गया कि बिना आई कार्ड के डॉक्टर या पारा मेडिकल स्टॉफ की भी कॉर्डियोलॉजी ब्लॉक में इंट्री नहीं होगी़ कोई भी अनावश्यक व्यक्ति को उनके पास नहीं रहने दिया जायेगा़ उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये है़ं
सीसीटीवी से उनकी निगरानी की जायेगी. गौरतलब है कि चारा घोटाला के अभियुक्त लालू प्रसाद को कुछ दिन पहले एम्स में भरती कराया गया था़ वहां के चिकित्सकों ने उनका इलाज कर उन्हें रिम्स भेज दिया है़ अब लालू का इलाज रिम्स में होगा़ रिम्स में हुई बैठक में निर्णय हुआ कि वे पहले जहां भरती थे, उन्हें वहीं रखा जायेगा़ बैठक में उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, जेल आइजी, रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ गिरिजा प्रसाद, डॉ जेके मित्रा आदिउपस्थित थे़