ईकॉम एक्सप्रेस ने ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया
रांची : ईकॉम एक्सप्रेस प्राइेवट लिमिटेड ने रांची यातायात पुलिस के सहयोग से मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया़ इसका मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराना है़ वॉलेंटियरों ने सहजानंद चौक व कांटाटोली चौक पर लोगों से ट्रैफिक नियमों को अपनाने की अपील की़ ईकॉम एक्सप्रेस प्राइेवट लिमिटेड ने अपने कर्मिंयों […]
रांची : ईकॉम एक्सप्रेस प्राइेवट लिमिटेड ने रांची यातायात पुलिस के सहयोग से मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया़ इसका मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराना है़ वॉलेंटियरों ने सहजानंद चौक व कांटाटोली चौक पर लोगों से ट्रैफिक नियमों को अपनाने की अपील की़ ईकॉम एक्सप्रेस प्राइेवट लिमिटेड ने अपने कर्मिंयों के बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का अायोजन किया़ इसमें 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया़ बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति में सड़क सुरक्षा का संदेश देख कर कंपनी के कर्मियों ने बच्चों की काफी सराहना की. मौके पर कहा गया कि सड़क हादसे में हर वर्ष कई लोग की जान चली जाती है़ इसका मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना है.