हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलायें
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, विद्यार्थियों ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक, मंत्री बोले रांची : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा रैली निकाली गयी. इसमें विभिन्न स्कूलों के 1600 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस रैली को परिवहन एवं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने झंडा दिखा कर रवाना […]
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, विद्यार्थियों ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक, मंत्री बोले
रांची : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा रैली निकाली गयी. इसमें विभिन्न स्कूलों के 1600 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस रैली को परिवहन एवं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने झंडा दिखा कर रवाना किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन सभी के लिए आवश्यक है.
मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे हेलमेट तथा सीट बेल्ट का उपयोग करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलायें. मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये शपथ भी दिलायी. कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त तथा संयुक्त सचिव द्वारा लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, ओवर स्पीड, ओवरलोड ना करने तथा सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के विषय में बताया गया. रैली अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक गयी.
शहर में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कचहरी चौक, राजेंद्र चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. राह चलते लोगों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी.
नुक्कड़ नाटक कर लोगों को बताये यातायात के नियम
सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला के सभी सदर अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान रांची में स्थित ब्लैक स्पॉट के नजदीक के क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. पूरे सप्ताह के दौरान रांची के सभी मुख्य पथ, चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों को जागरूक
किया गया.
कार्यक्रम के समापन
में ये लोग थे मौजूद
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में परिवहन आयुक्त फैज अहमद, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, संयुक्त सचिव, संयुक्त परिवहन आयुक्त, संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा), डीटीओ, सड़क सुरक्षा पीआइयू के प्रबंधक निशांत रोशन, राइज अप के ऋषभ आनंद, तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति के अन्य लोग मौजूद थे.