रांची में ठीक नहीं है लालू की सेहत, जल्द बुलेटिन जारी करेगा RIMS
रांची : नयी दिल्ली के एम्स से झारखंड के रिम्स पहुंचते ही लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ गयी हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो जो चारा घोटाला के तीन मामलों में सजा पा चुके हैं, मंगलवार को फिर से रांची के रिम्स में भर्ती हुए. अब […]
रांची : नयी दिल्ली के एम्स से झारखंड के रिम्स पहुंचते ही लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ गयी हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो जो चारा घोटाला के तीन मामलों में सजा पा चुके हैं, मंगलवार को फिर से रांची के रिम्स में भर्ती हुए. अब उनका ब्लड शुगर बढ़ा हुआ है. उनके पैर में सूजन भी है. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसज (रिम्स) के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन बाद लालूप्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Video : AIIMS से चले तो स्टेशन पर पुलिसवालों से भिड़ गये लालू प्रसाद यादव
निदेशक ने बताया कि लालू की क्रिटनीन जांच की रिपोर्ट नहीं आयी है. लालू की सबसे बड़ी समस्या डायबिटीज है, जो कंट्रोल में नहीं है. उन्होंने बताया कि पांच डॉक्टरों की टीम रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे हैं. उन्हें सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के वार्ड में रखा गया है. उनके साथ दो अटेंडेंट, विधायक भोला यादव और एक अन्य को रहने की इजाजत दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव पर दुमका ट्रेजरी मामले में कल तय होगी फैसले की तारीख
उधर, विधायक भोला यादव के कहा कि जिस इलाज के लिए लालू प्रसाद को एम्स ले जाया गया था, वह इलाज वहां पूरा भी नहीं हुआ था कि जबरन ऊपरी दबाव में उन्हें रिम्स वापस भेज दिया गया. भोला यादव के मुताबिक, रिम्स में 9 बीमारियों का पता चला था, जबकि एम्स में 12 बीमारी सामने आयी. बावजूद इसके राजद सुप्रीमो को वापस रिम्स भेज दिया गया.