रांची : डोरंडा में अपने पैसे से मार्केटिंग कांप्लेक्स बनाने के लिए कृषि विपणन बोर्ड है तैयार
रांची : हाइकोर्ट में बुधवार को डोरंडा के गांधी मैदान की जमीन को सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित करने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कृषि विपणन बोर्ड के प्रस्ताव पर रांंची के उपायुक्त व रांची नगर […]
रांची : हाइकोर्ट में बुधवार को डोरंडा के गांधी मैदान की जमीन को सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित करने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई.
जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कृषि विपणन बोर्ड के प्रस्ताव पर रांंची के उपायुक्त व रांची नगर निगम को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 मई की तिथि निर्धारित की गयी. इससे पूर्व सुनवाई के दौरान झारखंड राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने खंडपीठ को बताया कि वह अपने पैसे से मार्केटिंग कांप्लेक्स बनाने के लिए तैयार है. बैंक खाते में बोर्ड के 100 करोड़ रुपये जमा हैं. उस राशि से मार्केटिंग कांप्लेक्स बनाया जा सकता है.
पूर्व में रांची नगर निगम ने कोर्ट को बताया था कि स्मार्ट शहर योजना के तहत डोरंडा मैदान में व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाने की योजना है. उल्लेखनीय है कि श्री राम भरत मिलाप समिति ने जनहित याचिका दायर कर गांधी मैदान को बचाने की मांग की है.